रांची, अगस्त 2 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आस्थापुरम स्थित शिव-दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात एक चोर कुछ सामान चुराकर फरार हो गया। चोर मुख्य गेट का ताला नहीं तोड़ पाने पर चहारदीवारी फांदकर अंदर गया और मंदिर का ताला तोड़कर कुछ सामान चुराकर भाग निकला। मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि इस संबंध में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग निकला। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...