शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- कांट, मदनापुर, कलान, संवाददाता। सावन मास की अंतिम शिव तेरस पर गुरुवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख-शांति की कामना की। कांट, मदनापुर, कलान सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजन चलते रहे। कांट में शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लाकर श्रीरामलीला मैदान के पास प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। नगर सीमा में कांवड़ियों का फूलों और गुलाल से स्वागत किया गया। बैंड-डीजे के साथ निकली शोभायात्रा में झांकियों और भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। मंदिर प्रांगण में शाम को भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। म...