कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, ब्लॉक रोड झुमरी तिलैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण तथा मातृ शक्ति की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य शारदा गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सरस्वती मंदिर की आचार्या रविता उपाध्याय, आचार्या एकता कुमारी एवं आचार्या जुली कुमारी उपस्थित रहीं। संचालन आचार्या रिंकी सिंह ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका रविता उपाध्याय ने कहा कि मातृ शक्ति ही समाज के विक...