कोडरमा, अप्रैल 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में दादा- दादी, नाना- नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों में विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राम रतन महर्षि, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक व सेवानिवृत्ति शिक्षक सरजू साव मुख्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय रिंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भूमिका आचार्य ब्रजेश कुमार अनिल के द्वारा व कार्यक्रम का उद्बोधन प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के शिक्षा में दादा-दादी नाना नानी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे कथा कहानियों के माध्यम से बच्चों में संस्कार सृजन करते हैं। विद्...