उरई, नवम्बर 24 -- कुसमिलिया। डकोर क्षेत्र के गांव में कुसमिलिया में चार दिवसीय मेले का समापन हो गया। सोमवार को मेले में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग यहां तक कि महिलाओं ने भी पहुंचकर खरीदारी की। वहीं, बच्चों ने भी खेल खिलौने के साथ झूले आदि झूलकर मेले का लुत्फ उठाया। वहीं, भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। चार दिवसीय मेले में शिव तांडव रासलीला का आयोजन किया गया। कलाकारों ने अपनी टोली के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति दी तो हर कोई देखकर रह गया। भगवान शिव के वेश में सजे बच्चों का नृत्य देखकर लोग सराहना करने से नहीं चूके। हालांकि मेले में क्षेत्रीय गांव मुहम्मदाबाद, डकोर, ऐरी रमपुरा, गुढ़ा बंधौली, सिमिरिया, चिल्ली, टिमरों, जैसारी, मुहाना, मकरेछा आदि गांवों के लोग मेला देखने के लिए पहुंचे। महिलाओ...