पलामू, फरवरी 25 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम कुकही टोला मुगलजान में सोमवार को भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। हैदरनगर प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी,कुकही मुखिया रेनू देवी, पूर्व सैनिक महेन्द्र प्रसाद, आचार्य दिनेश पाठक, सुरेश तातवा, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद, अजय प्रसाद, कृष्णा प्रसाद आदि ने मुख्य यजमान लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद एवं उनकी पत्नी आरती देवी को कलश देकर यात्रा की शुरुआत की। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए कुकही नदी तट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। जलयात्रा में ग्राम भैंसाना, कुकही, नैकाडीह, मीर बीघा आदि गांवों के भक्तों ने भाग लिया। मौके पर पूर्व मुखि...