शामली, जुलाई 23 -- मंगलवार देर रात्रि शहर के शिव चौक से गुजर रही भगवान शिव की झांकियों व कांवड़ियों को देखने के लिए महिला, पुरूषों, बच्चों व बुर्जुगों की भीड़ उमने से जाम लग गया। जाम लगने से यातायात पूरी तरह से बाधित रहा, जिसको बाद में ट्रेफिक पुलिसकर्मियों द्वारा कडी मशक्कत कर चालू कराया गया। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंगलवार को शहर के सजे शिव चौक, भगवान शिव की निकल रहे झांकियों व कांवड़ियों को देखने के लिए शहर व आसपास देहात क्षेत्रों के लोगों की आपार भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इस कदर हो गई थी कि शिव चौक पर पैर रखने तक ही जगह नही मिल रही थी। पहले से ही कांवडियों के लिए किए गए वनवे रास्ते को लेकर बैरिकेटिंग की गई थी और ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड उमडने से जाम पूरी तरह से लग गया। जाम लगने से एक ओर का रास्ता पूरी तरह से बंद किया गया था। पुलिस द्वारा शहर ...