मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- शिव चौक स्थित गोल मार्किट में नगर पालिका कांवड कंट्रोल रूम लगभग बनकर तैयार हो गया है। रात्रि में नगर पालिका के द्वारा कंट्रोल रूम की छत पर लगे बड़े-बड़े कई होर्डिंग को हटाया है। वहीं निर्माण विभाग के जेई राजीव कुमार सोनकर को कांवड़ कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। शिव चौक पर बने कांवड़ कंट्रोल के साथ खोया-पाया केन्द्र भी बनाया गया है। कंट्रोल रूप में वीआईपी कक्ष भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में कुर्सी, मेज, सोफे, तीन एसी, पंखे आदि कार्य कराया गया है। पालिका की टीम ने देर रात्रि में कंट्रोल की छत को होर्डिंग से मुक्त कराया है। वहीं कांवड मार्ग पर 35 सीसीटीवी कैमर से अलग करीब 40 सीसीटीवी कैमरे ओर लगाए गए है। कांवड़ मार्ग पर नगर पालिका के द्वारा बैरिकेडिंग कराई जा रही है। स्ट्रीट लाइट के पोल को नीली पन्नी से कवर किया...