मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- शिव चौक के पीछे स्थित तुलसी पार्क में अचानक कंरट आ गया। कई कांवड़ियों को करंट के झटके लगे, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई। तत्काल कुछ कांवड़ियों ने इसकी सूचना कांवड़ कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि यहां पर लगी टंकी पर पम्प लगाया हुआ है। पानी भरने के कारण करंट फैल गया। उक्त टंकी से पम्प को हटा दिया गया। कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों की सेवा करने के लिए तुलसी पार्क पर एक शिविर लगा हुआ है। यहां पर काफी कांवड़िये सोमवर को रूके हुए थे। सोमवार की सुबह बूंदाबांदी होने पर तुलसी पार्क में करंट आ गया। कई कांवड़ियों को करंट के झटके लगे। पावर कारपोरेशन की टीम मौके पर पहुंचकर करंट लगने की जांच की। जांच पड़ताल की गई तो यहां टंकी पर एक पम्प लगा हुआ था। पानी भरने के कारण...