जहानाबाद, जुलाई 27 -- अरवल, निज संवाददाता। शिव चर्चा के प्रवर्तक हरीद्रानंद जी की अर्धांगिनी नीलम आनंद का 73 वां जन्म उत्सव स्थानीय शिव शिष्य परिवार के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिव शक्ति मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सैकड़ो की संख्या में गुरु भाई और गुरु बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित औरंगाबाद के शिव पूजन ने कहा कि दीदी नीलम आनंद के द्वारा शिव शिष्ययता को बढ़ाने को लेकर दिए गए आहुति से हम लोग को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपना पूरा जीवनकाल इस धरातल पर सिर्फ शिव शिष्यता को बढ़ाने में लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह एक खुद एक बड़े घराना की बेटी थी फिर भी घर आए हुए गुरु भाई बहनों का बिना भेदभाव के सेवा सत्कार करके उनको शिव की दिशा में चलने के लिए चलने के लिए प्रेरित करती थी। उन...