दरभंगा, जून 22 -- लहेरियासराय। पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार महानिबंधक की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में शिव गोपाल मिश्रा का पदस्थापन दरभंगा जिला प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर किया गया है। वे वर्तमान जिला प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के अवकाश ग्रहण करने के बाद योगदान करेंगे। श्री तिवारी के अवकाश ग्रहण करने के बाद न्यायालय संबंधी कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे इसलिए पटना उच्च न्यायालय ने शिव गोपाल मिश्रा को नए जिला जज के रूप में तैनात किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...