चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- सोनुवा। बालजोड़ी पंचायत के जगन्नाथ आश्रम परिसर में सोमवार को शिव गुरु नर्मदेश्वर महादेव के भव्य मंदिर का ढलाई कार्य विधिवत रूप से हुआ। मौके पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक उपस्थित रहें। ढलाई कार्य के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से श्रमदान करते हुए मंदिर की ढलाई में शिरकत की। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी शरद चंद्र षाड़ंगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ और ढलाई की विधि पूर्ण कराई। लोगों ने उम्मीद जताई कि शिव गुरु नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अब जगन्नाथ मंदिर निर्माण का सपना भी साकार होगा, जिससे यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...