बोकारो, जनवरी 13 -- शिव गुरु चर्चा में काफी संख्या में गुरु भाई-बहन हुए शामिल करगली, प्रतिनिधि। बेरमो के करगली गेट स्थित कल्याण भवन हॉल में आध्यात्मिक प्रोग्राम शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिव शिष्य परिवार मुख्यालय रांची से गुरु भाई गौतम जी एवं गुरु भाई रणधीर जी ने शामिल होकर शिव शिष्यता के प्रणेता हरिंद्रानंद जी के तीन सूत्र को विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश की। और शिव गुरु स्वरूप की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि दया मांगना गुरु की चर्चा करना और नमः शिवाय से अपने गुरु को प्रणाम करने की कोशिश करना इस तीन सूत्र के माध्यम से धरती का कोई भी इंसान उस जगतगुरु शिव को अपना गुरु बन सकता है। जिसने भी शिव को गुरु बनाया और तीन सूत्र का पालन किया उसके लौकिक और पारलौकिक मनोरथ स्वत पूर्ण होते हैं। शिव से परिवार के बोकारो जिलाध्य...