पूर्णिया, मार्च 10 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान स्थित सार्वजनिक शिव एवं सरस्वती मंदिर प्रांगण में विराट एक दिवसीय शिव चर्चा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित शिव गुरु चर्चा महोत्सव में देवघर, बांका, भागलपुर, नेपाल आदि जगहों से पहुंचे शिव शिष्यों के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रवचन दिया गया। शिव शिष्यों ने कहा कि शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुंदर हैं । बाहर से पहुंचे शिव शिष्यों ने प्रवचन के दौरान कहा कि शिव को गुरु बनाकर लोग भव सागर से पार हो सकते हैं, इसलिए सबों को शिव को गुरु बनाना होगा। आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष मकुनी मंडल, उपाध्यक्ष सह जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह, सचिव सुशील मंडल उर्फ टुनटुन, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल सहित समूचे भवानीपुर के शिव शिष्य परिवार का सराहनीय सह...