देवघर, मई 30 -- देवघर। निरञ्जन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज अपने चार दिवसीय झारखंड-बिहार प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को जंगल यात्रा पर निकले। देवघर के पुरोहितों के साथ हाथ में बांस से बनी साजी और लाठी लेकर सीमावर्ती बिहार के जमुई जिलांतर्गत सिमुलतल्ला के तिलवा पहाड़ के घने जंगलों में उन्होंने देवघर के तीर्थ पुरोहितों के साथ बाबा वैद्यनाथ पर अर्पण करने के लिए बिल्वपत्र तोड़े। सिमुलतल्ला पहाड़ के घने जंगलों में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, उनके कुलपुरोहित परिवार के सुशील पलिवार, धीरज पलिवार, झलकु मिश्रा सहित अन्य पुरोहित के अलावा और भी लोग उपस्थित थे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बिल्वपत्र तोड़ा और बिल्वपत्र के महत्व के बारे में भी बताया। निरञ्जन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडल...