जहानाबाद, अप्रैल 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत बैदराबाद स्थित ब्रह्मस्थान के प्रांगण में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शिव शिष्य परिवार ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए औरंगाबाद जिले से आए शिवपूजन सिंह ने कहा कि इस कालखंड के प्रथम शिव से साहब श्री हरीन्द्रनन्द जी के द्वारा दिए गए तीन सूत्र दया, चर्चा, नम: शिवाय करने मात्र से लोग शिव का शिष्य हो सकते हैं और उन पर अपने गुरु की दया होती है। जिसका प्रमाण है कि आज पूरे भारत में से शिव शिष्य की संख्या करोड़ों में है। उन्होंने कहा कि साहब श्री के द्वारा जनमानस के कल्याण हेतु शिव का शिष्य होने के लिए तीन सूत्र दिया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से आए वीरेंद्र भाई ने कहा कि 40 वर्ष की शिव की पूजा और 40 दिन शि...