पीलीभीत, अगस्त 5 -- बीसलपुर। सावन माह के आखिरी सोमवार को शिवालयों में देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर में कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बीसलपुर में सावन माह के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। द्वापर युग के प्राचीन बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सुबह 6 बजे से ही भीड़ एकत्र हो गई। श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। पालिका अध्यक्ष शशि जायसवाल की ओर से शिव भक्तों के लिए खीर वितरित की गई। वहीं विधायक विवेक वर्मा ने फल वितरित किए। जगह जगह कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भड़रिया मोड़ पर कोतवा...