सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैसे-जैसे सावन का महीना आगे बढ़ता जा रहा है, शिव भक्तों की भक्ति भी परवान चढ़ती जा रही है। सावन सोमवार को लेकर रविवार को बाजारों में काफी रौनक देखी गई। फल, फूल, पूजन सामग्री व गेरुआ वस्त्रों की बिक्री बढ़ गई है। बहरहाल, सावन माह में शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सावन माह की दूसरे सोमवार को होने वाले जलाभिषेक के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। शिवालयों में दूसरे सोमवार को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिरों में साफ-सफाई व सजावट के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गर्भगृह से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक किए गए हैं। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। इस बार सावन के दूसरे सोमवार को कामदा एकादशी का भी संयोग है, जो इस दिन के महत्व को और ...