हल्द्वानी, मई 14 -- भीमताल । आदि कैलास ओम पर्वत यात्रा बुधवार को भीमताल के टीआरसी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में 13 पुरुष और सात महिला यात्री शामिल हैं। केएमवीएन के एमडी तोमर ने यात्रियों को बताया कि इस बार यात्रा के 12 बैच हैं और अभी तक 119 यात्रियों की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु कैंची धाम, गोल्ज्यू मंदिर अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम समेत अन्य मंदिरों के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। यात्रियों ने कहा कि आदि कैलास यात्रा में शामिल होकर उन्हें बेहद शुकून मिला है। भोले बाबा की कृपा से ही वह यात्रा कर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...