गुड़गांव, नवम्बर 5 -- सोहना। सोहना स्थित शिव कुंड (गर्म पानी का चश्मा) में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। कोरोना महामारी के बीते तीन वर्ष के बाद पहली बार श्रद्धालुओं की संख्या ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया। सुबह चार बजे से ही कुंड में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था। शिव कुंड में केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, नारनौल, भिवानी, जींद, रोहतक, झज्जर आदि जिलों से श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही जुटने लगे थे। कुल श्रद्धालुओं में 40 से 45 फीसदी 50 वर्ष से अधिक उम्रदराज महिलाएं थीं। झज्जर से आईं 62 वर्षीय चंद्रो ने बताया कि यह उनका 23वां कार्तिक पूर्णिमा स्नान है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के...