नई दिल्ली, जुलाई 10 -- 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है। पूरे 30 दिन भगवान शिव के नाम होते हैं और हर दिन बाबा के भक्त उनकी पूजा में तन, मन, धन लगाते हैं। भोलेनाथ की भक्ति में झूमते हुए अगर भजन गाने का दिल करता है तो ये 5 भगवान शंकर के भजन जरूर याद कर लें। जिन्हें गाते ही मन बाबा के चरणों में लग जाएगा।1) सुबह सुबह ले शिव का नाम सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।। खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम, नील कंठ को कोटि प्रणाम सुबह ...