बुलंदशहर, जुलाई 22 -- शिवरात्रि पर भोले का जलाभिषेक करने के लिए लेने आसपास क्षेत्र के हजारों शिव भक्त कांवड़ों में गंगा जल भरकर शिवालयों की और कूच कर रहे हैं। शिव भक्तों से गंगा घाट खचाखच भरे हुए है। शिव भक्ति से छोटी काशी भक्ति में रंगी हुई है। कंधे पर रंग बिरंगी कावड़ लेकर महिला व युवा शिव भक्त भोले की बम का जयघोष करते हुए अपने-अपने शिवालयों की ओर तेजी से प्रस्थान कर रहे हैं। जो 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। शिवरात्रि में 2 दिन का शेष रहे रहने के चलते दूर-दराज से श्रद्धालु नही आ रहे जबकि आसपास क्षेत्र से भारी संख्या में शिवभक्त नगर के जेपी घाट, जाह्नवी द्वार, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप आदि घाटों पर पहुंच रहे है। गंगा स्नान के उपरांत कांवड़िए अमृत के समान गंगा जल को कांवड़ों में जल भरकर भोले की बम का ज...