जमशेदपुर, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि पर दलमा पहाड़ी की गुफा में स्थापित शिवलिंग पर लगभग 16 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इनमें 2025 वाहनों पर सवार होकर पहुंचे। दलमा की वादियां बोल बम के साथ भक्ति में डूबी हुई थी। बोल बम के जयकारों से पूरा जंगल गुंजायमान था। मकुलाकोचा चेकनाका से मोटरसाइकिल, ट्रक व ऑटो में सवार शिव भक्त दलमा में जल चढ़ाने पहुंचे। इसके अलावा फदलोगोड़ा के रास्ते भी लोग पैदल दलमा की चोटी पर पैदल चढ़ रहे थे। दूसरी ओर, पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं का चेंकिग के लिए फदलोगोड़ा के पास चेकनाका बनाया गया है, जहां से श्रद्धालुओं की भीड़ दलमा शिव मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं की जांच कर ही आगे जाने दिया जा रहा था, ताकि कोई बिड़ी, सिगरेट या अन्य ज्वलनशील पदार्थ जंगल में न ले जा सके। लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि शिव मंदिर पहुंचने मे...