सोनभद्र, फरवरी 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह शिव बारात निकाली गई। इस दौरान भगवान भोलेनाथ बैलगाड़ी व रथ पर सवार होकर दुल्हा बनकर निकले। उनके बारात में देवताओं के साथ ही भूत-पिशाच बाराती बनकर जमकर झूमे। इस दौरान हर-हर महादेव से पूरा जनपद गुंजायमान हो रहा था। रंगीला कावर संघ की तरफ से राबर्ट्सगंज नगर में शिव बारात निकाली गई, जो बरैला महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। बारात में भगवान ब्रह्मा और विष्णु के साथ भूत-पिशाच भी शामिल रहे। इस मौके पर डा. एचए त्रिपाठी, डा. धर्मवीर तिवारी, दिनेश गुप्ता, दिनेश सोनी, अजय सिंह, श्याम उमर, दीपू, विवेक, श्रीराम, गोलू, सुरेश, अभिषेक सोनी आदि रहे। ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार: महाशिवरात्रि पर गाजे बजे के साथ हर हर महादेव के बीच धूम-धाम के साथ शिव बारात एवं झाकियां निकाली गई। शिव...