विकासनगर, जुलाई 23 -- हरिपुर खेड़ा स्थित थपलेश्वर महादेव मंदिर में चल रही नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन बुधवार को वैदिक विधिविधान के साथ हुआ। सुबह पंडित रविंद्र शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों के बीच हवन यज्ञ संपन्न कराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर जीवन में सुख-शांति और कल्याण की कामना की। कथा के अंतिम दिन मंदिर परिसर शिवमय वातावरण से सराबोर रहा। श्रद्धालु भजन-कीर्तन और कथा श्रवण में लीन होकर शिव भक्ति में डूबे रहे। कथाव्यास आचार्य श्याम सुंदर गौतम ने भगवान शिव के शिव-तत्व पर गहन विवेचना की। उन्होंने कहा कि शिव केवल एक देव नहीं, बल्कि चेतना, करुणा, तपस्या, त्याग और संहार का परम संगम हैं। उनकी उपासना से मनुष्य को आत्मिक बल, मानसिक संतुलन और जीवन में संतोष की प्राप्ति होती है। कहा कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि चाहिए तो प्रीत...