आजमगढ़, जुलाई 16 -- आजमगढ़, संवाददाता सावन के सातवें दिन बुधवार को प्रमुख मंदिरों व शिवालयों पर श्रद्धाुलओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने देवो के देव महादेव के शिवलिंग पर भांग, धतुरा, बेलपत्र, फूल, माला के साथ दुग्ध व गंगा जल से जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी प्रमुख शिवालयों व मंदिरों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किये गए हैं। नगर के भंवरनाथ व बेलइसा स्थित बौरहवा बाबा मंदिर पर पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आने का क्रम सुबह से शुरू हो गया था, जो पूरे दिन चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं वालेंटियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर के इन दोनों प्रमुख मंदिरों पर मेला भी लगता है। इसी के साथ ही मातवरगंज, सिधारी, म...