बांका, जुलाई 29 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शिव भक्त कांवरियों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आधा सावन बीतने के बाद भी शिव भक्तों के जुनून में कोई कमी नहीं आई है। हर हर महादेव के जयघोष से पूरा कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है। कांवर के घुंघुरुओं के रुनझुन और बोल बम के नारों से पूरा कांवरिया पथ भक्तिमय हो उठा है। बाब की नगरी जाने वाले कांवरियों की सेवा करने वालों की भी कमी नहीं हो रही है। शिव की अराधना करने वाले भक्तों की सेवा में भी लीन रहने वाले भी शिव के कृपा के पात्र होते हैं और उन्हें भी पुण्य की प्राप्ति होती हैं। अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा फल, शरबत, चाय, गर्म पानी आदि दिए जा रहे हैं। अनेकों जगहों पर थके हारे कांवरियों के मनोरंजन के लिए भजन कीर्तन और जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रह...