अंबेडकर नगर, मई 11 -- अदालत से सिद्धार्थनगर जिले में कूट रचना से बनवाया अनुभव प्रमाण पत्र स्थानीय कोर्ट ने दिया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मेसर्स शिव कन्स्ट्रशन फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होगा। फर्म पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था। जिस पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। आरोप के अनुसार फर्म ने सिद्धार्थनगर जिले में कूट रचना से अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया और फर्जीवाड़ा कर टेंडर हथिया लिया था। स्थानीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश हरे कृष्ण त्रिपाठी बनाम मेसर्स अखिल कुमार सिंह के वाद में थाना-कोतवाली अकबरपुर पुलिस को दिया है। कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र के अनुसार मेसर्स शिव कन्स्ट्रशन ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानीय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय ...