कन्नौज, दिसम्बर 20 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे में स्थित स्व.राधारमण खंडेलवाल चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य राजवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी कुशलतापूर्वक किया। छोटे-छोटे नन्हे बच्चे और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंच को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम में झांसी की रानी, शिव तांडव, मां काली तांडव, जलवा जलवा, जैसी करनी वैसी भरनी, राम आएंगे, लौंग इलाइची, बालम थानेदार, राधिका रानी, तो में सितारे, कोको कोला, हेरा फेरी, कान्हा सो जा जरा, मोबाइल थीम गाना, सो जा जरा, इलीगल वेपन, सेव गर्ल एक्ट, तेरी बातों में ढोल बाजे जैसे गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। विशेष रूप से शिव तांडव, झांसी की...