सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता कूरेभार विकासखंड की ग्राम पंचायत उमरभार जियापुर स्थित मां काली के चौरा पर सोमवार की रात एक भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। इसके पश्चात भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्स लेकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। रात में शिव और काली तांडव की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। रात में आयोजित भक्ति संध्या में छलिया जागरण परिवार की ओर से एक से बढ़कर एक झांकियों का मनोहारी मंचन किया गया। गणेश जी की झांकी 'घर में पधारो गजानन जी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, सुदामा-कृष्ण मिलन, शिव तांडव एवं काली तांडव जैसे भावपूर्ण दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से शिव तांडव और काली तांडव की प्रस्तुतियों ने द...