बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- नगर के मोहल्ला कालापीर में रविवार को शिव आरोग्य हॉस्पिटल इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खून की जांच पर 50% की छूट दी गई, वहीं डॉक्टरों की ओपीडी, सामान्य जांच और दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गईं। हेल्थ कैंप में 70 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अमित अधाना ने बताया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष या उससे अधिक आयु) का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड हॉस्पिटल की ओर से बनवाया जाएगा और उनके इलाज की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।डॉ. अधाना ने बताया कि शिव आरोग्य हॉस्पिटल में सभी प्रकार की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और विभिन्न बीमारियों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...