अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है जो कि एक महीना यानि 9 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन के 4 सोमवार व्रत रखें जाएंगे। भक्तों ने कावड़ यात्रा भी शुरु कर दी है। जहां शिवालयों में शिव भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिलेगी वहीं शिव आराधना हेतु अभिषेक अनुष्ठान आदि भी किए जाएंगे। पहले सोमवार को लेकर ज्योतिर्विद स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि वैसे तो पूरा सावन महीना भगवान शिव की आराधना के लिए श्रेष्ठ है वहीं उनके प्रिय दिवस सोमवार को विधि विधान से किया गया अभिषेक अत्यंत फल दायी होता है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। सावन वह दिव्य कालखंड है जिसमें संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो जाती है। यह महीना केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आत्मश...