नैनीताल, नवम्बर 23 -- नैनीताल, संवाददाता। न्यू क्लब की ओर से आयोजित चौथी नैनीताल कप ओपन टेनिस प्रतियोगिता का खिताब शिवेश्वर राज सिंह की टीम के नाम रहा। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में शिवेश्वर राज की टीम ने पूरन सिंह बिष्ट की टीम को 4-0 से पराजित किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। बच्चों और युवाओं को अन्य खेलों की तरह ही टेनिस में भी रुचि दिखाने को प्रेरित किया। निर्णायक योगेश साह, सुमित गोयल रहे। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव सुमित गोयल और उपाध्यक्ष डीएस रावत ने सफल आयोजन के लिए न्यू क्लब और आयोजकों को बधाई दी। यहां क्लब सचिव रितेश साह, आयोजक सचिव अमर जगाती, अमित जोशी, दिग्विजय, कुंदन बिष्ट, मुदित, मोहित, जेके शर्मा, ईशा साह, मोनिका, मालाश्री, उमेश त्रिपाठी, अंजू, गिरीश साह, मृणाल ...