लखनऊ, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क' में नव प्रोन्नत अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) समकक्ष पद पर तैनात इन अधिकारियों को सहायक शिक्षा निदेशक (एडी) बेसिक के पद पर तैनाती दी गई है। शिवेन्द्र कुमार सिंह को कानपुर मंडल और संतोष कुमार देव पांडेय को झांसी मंडल का एडी बेसिक बनाया गया है। संतोष अभी तक बाराबंकी के बीएसए पद पर तैनात थे। वहीं लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश को प्रोन्नति के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के उप प्राचार्य बनाए गए हैं। ऐसे ही हरदोई के बीएसए को डायट मैनपुरी का उप प्राचार्य, पीलीभीत के बीएसए अमित कुमार को डायट कन्नौज का उप प्राचार्य और गोरखपुर के बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह डायट हरदोई का उप प्राचार्य बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से...