मैनपुरी, मार्च 11 -- क्षेत्र के औड़ेन्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया। शिविर का समापन ग्राम हरचंद्रपुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डा. एसपी सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य उमाशरण यादव मौजद रहे। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवयों से कहा कि शिविर में जो सिखाया जाता है वह पूरे जीवन काम आता है। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर्यन देव व विवेक कुमार ने किया। अंत में प्राचार्य ने समापन की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...