लखीसराय, मई 9 -- बड़हिया, ए.सं.। किसानों द्वारा बेहतर आमद और उत्पादन के लिए सस्ते बिजली कनेक्शन की मांग हमेशा से ही हर खेतों तक के लिए की जाती रही है। इस कड़ी में अब बिजली विभाग के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों के लिए कृषि उपयोग हेतु बिजली कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत प्रखण्ड के एजनिघाट में 5 और 6 मई, डुमरी में 7 और 8, गंगासराय में 9 और 11, गिरधरपुर में 13 और 14, जैतपुर में 15 और 16 खुटहा पूर्वी में 19 और 20, खुटहा पश्चिमी में 21 और 22, लक्ष्मीपुर में 23 और 26 तथा पाली में 27 और 28 मई को शिविर आयोजित हैं। इसकी जानकारी देते हुए जेई ग्रामीण रौनक कुमार ने बताया की सभी पंचायतो में लगने वाले शिविर की जानकारी स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि को दे दी गई है। जिनके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले स्थल पंचाय...