लातेहार, नवम्बर 27 -- बरवाडीह/बारियातू, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने शिविर में कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं का शिविर में समाधान हो रहा है। कुचिला और उक्कामाड़ पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आयोजित शिविर में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थी। उससे पहले परियोजना निदेशक प्रवीण गगराई,बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ लवकेश सिंह, जिप सदस्य संतोषी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, कांग्रेस के युवा नेता विजय बहादुर सिंह और शशिभूषण तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। महिलाओं के गोद भराई का रस्म भी किया गया। बारियातू के शिबला पंचायत सचिवालय परिसर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ कोकिला...