लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत रविदास टोला, तहदिया लोहरा के कृषि समन्वयक श्रीकांत प्रसाद को डॉ. भीमराव अंबेडकर समय सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में अनुपस्थित रहने पर शोकॉज किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा 14 मई को जारी पत्र में कहा गया है कि यह शिविर आपके टोले में आयोजित था, जहां आपके उपस्थित रहने की अपेक्षा थी। शिविर में प्रभारी मंत्री, डीएम, विकास मित्र, पंचायत पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज की गई। लेकिन आप अनुपस्थित रहे। जांच में यह पाया गया कि वे प्रतिदिन शेखपुरा से आवागमन करते हैं, और इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहना उनकी उदासीनता, लापरवाही और कार्य के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। पत्र में कहा गया है कि इस व्यवहार से उनकी स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति और अन...