लातेहार, नवम्बर 21 -- लातेहार, हिटी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को की गई। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लातेहार प्रखंड के जालिमखुर्द पंचायत में आयोजित शिविर का शुभारंभ डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर डीसी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्राप्त निदेशानुसार सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में 21 से 28 नवम्बर 2025 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत लातेहार जिला अंतर्गत 21 से 28 नवम्बर 2025 तक पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। डीसी ने आमजन...