बिहारशरीफ, अप्रैल 24 -- शिविर सह मानव एकता समागम में 90 रक्तवीरों ने किया रक्तदान संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने किया सहयोग कहा रक्तदान महादान, बचाएं दूसरों की जिंदगी फोटो : ब्लड कैंप : रहुई प्रखंड के पतासंग संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रहुई प्रखंड के पतासंग संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को शिविर में 90 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस रक्त दान शिविर सह मानव एकता समागम में रक्तवीरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। मिशन के केंद्रीय ज्ञान प्रचारक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा रक्तदान महादान है। रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं। जो काम विज्ञान नहीं कर पाया, वह काम सतगुरु का ब्रह्मज्ञान कर रहा है। ब्रह्मज्ञान प्राप्त करना स...