गढ़वा, अगस्त 18 -- मेराल, प्रतिनिधि। आनंदमार्ग प्रचारक संघ, शाखा-मेराल के रजत जयंती के अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के बैनर तले रविवार को लातदाग गांव के आदिवासी बहुल इलाका ठेकहा टोला में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण शिविर लगाया गया। टीम में शामिल डॉ रामानुज प्रसाद, एएनएम सीता कुमारी, डॉ. राहुल कुमार ने 134 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दीं। डॉ रामानुज ने बताया कि सामान्य बीमारी के अलावा एनीमिया, जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, उच्च रक्तचाप सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर मरीज शिविर के मरीज शिविर में आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...