बागपत, अगस्त 13 -- बड़ौत। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को रॉयल स्टेप में स्त्री शक्ति योजना के लाभार्थियों के लिए मेगा ऋण संवितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 750 महिला लाभार्थियों को साढ़े आठ करोड़ के ऋण वितरित किये गए। मेगा ऋण संवितरण शिविर का उद्घाटन केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक भवेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। स्त्री शक्ति योजना के लगभग 1500 से अधिक लाभार्थियों ने इस आयोजन में प्रतिभागिता किया। इनमे से 750 लाभार्थियों को साढ़े आठ करोड़ के ऋण वितरित किये गए। कार्यपालक निदेशक भवेन्द्र कुमार ने कहा कि केनरा बैंक भारत सरकार, राज्य सरकारों एवं कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को लागू करने में सदैव अग्रणी रहा है। साथ ही बैंक सभी प्रकार के खुदरा ऋण उत्पादों जैसे कि आवास ऋण, वाहन ऋण, संपत्ति पर ऋण, शिक्षा ऋण औ...