चतरा, अगस्त 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर टंडवा चन्द्री गोविंदपुर पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए सोमवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन शनिवार और दूसरे दिन सोमवार को तीनों पंचायत से कुल 650 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। दो दिनों में प्रखंड के रामपुर पंचायत सचिवालय में 240 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ईश्वर दांगी, प्रज्ञा केंद्र संचालक रोहित कुमार, पंचायत सचिव सूरज रजक, कनीय अभियंता श्रवण सिंह उपस्थित थे। टंडवा पंचायत सचिवालय में 230 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए कनीय अभियंता शिवकुमार दास मौजूद थे। चन्द्री गोविंदपुर पंचायत सचिवालय और सीएससी स...