समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- वारिसनगर। प्रखंड के किशनपुर बैकुंठ पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, एस.बी.आई. फाउंडेशन एवं आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी, कंकड़बाग पटना के द्वारा मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक वरिष्ठ डॉ वी.पी सिंह व एडमिन हेड आशुतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 65 लोगों का मुफ्त जांच हुआ। इसमें ब्रेस्ट, मुंह का कैंसर एवं बच्चेदानी कैंसर की जांच प्रमुख थे। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ धुरंधर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, डॉ वसीम, आर.एस.मेमोरियल कैंसर के विशेषज्ञ डॉ रबीश्वर, डॉ काशिफ, निधि, प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष राज एवं कैंप कॉर्डिनेटर अंकित कुमार मौजूद थे। अब तक के सवेरा कैंसर हॉस्पिटल कंकरबाग़ पटना की तरफ से जिले में कु...