चक्रधरपुर, जून 18 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत भवन में मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभाग द्वारा 25 लाभुकों से आवेदन लिया गया। आवेदन लेने के बाद विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। शिविर में कल्याण विभाग, कृषि विभाग, 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज आदि विभाग के कर्मी मौजूद थे। शिविर के दौरान आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण, आवासीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन खाता, इंश्योरेंस कवर, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीएम विश्वकर्मा मुद्रा लोन आदि के लिए शिविर लगाया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, पंचायत सचिव राजकुमार सिन्हा, बीपीआ...