रुडकी, जून 22 -- लक्सर से सटे शेखपुरी स्थित शिव शक्ति हॉस्पिटल में हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की तरफ से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। अस्पताल के डायरेक्टर चौधरी सुंदर सिंह ने शिविर की शुरुआत की करते हुए कहा कि जीवन देना या लेना सिर्फ भगवान के ही बस की बात है। पर, रक्तदान करके हम भी किसी का जीवन बचा सकते हैं। इसलिए दुनिया में इससे ज्यादा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। शिविर में रक्तदान करने के लिए कुल 132 लोगों ने पंजीकरण कराया। रक्तदान से पहले ब्लड सेंटर से आई टीम के अभिषेक चौधरी, संदीप चौधरी, गौरव गुप्ता, वंशिका, राहुल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद शिविर में कुल 119 यूनिट रक्त दान किया गया है। रक्त दान करने वालों को उपहार भी दिए गए। शिविर के आयोजन में अस्पताल स्टाफ से डॉ. बलबीर सैनी, डॉ. प्रभा शर्मा, डॉ प्रव...