भागलपुर, जनवरी 1 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभों को लेकर के जमीन के कार्य के साथ किसानों का रजिस्ट्री कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ प्रखंड को-ऑर्डिनेटर किसान सलाहकार एवं हल्का कर्मचारी के नेतृत्व में यह कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य को लेकर भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर कुमार नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की सूची के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर के चल रहे कार्यों की समीक्षा इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता में किया। जहां पर उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार गांधी से विस्तार से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्ता...