बरेली, मई 3 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जिले में कई जगह शिविर लगाकर स्कूली छात्रों का टिटनेस डिप्थीरिया वैक्सीनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीडी वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है, जो 10 मई तक चलेगा। इसमें कक्षा 5 और कक्षा 10 के छात्रों को टिटनेस - डिप्थीरिया से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। शनिवार को फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, मीरगंज समेत अन्य ब्लॉक में विभाग की तरफ से शिविर लगाया गया और छात्रों का टीकाकरण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...