कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जयनगर प्रखंड के योगियाटिल्हा, तिलोकरी खरियोडीह, सतडीहा तथा सतगांवा प्रखंड के ईटाय, समलडीह, अम्वाबाद, टेहरो और कोटियार पंचायत में शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की गई तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करना, पात्र लाभुकों का चयन करना और स्वीकृत योजनाओं का वितरण सुनिश्चित करना है, ताकि ज़मीनी स्...