बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- गांव शाहपुर में बुखार से ग्रसित मरीजों की जांच हो रही है। धरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक 168 मरीजों की जांच की गई। इसमें बुखार से ग्रसित 100 मरीजों के टाइफाइड, मलेरिया व डेंगू के सैंपल लिए गए। इसमें 22 वर्षीय शिवानी को डेंगू की पुष्टि हुई है। गंभीर मरीजों को जांच के बाद अस्पताल में भर्ती होने के लिए परामर्श दिया जा रहा है। इसके अलावा मलेरिया विभाग की ओर से गांव में जगह-जगह पर डेंगू के लार्वा की जांच की गई। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि पुराने बर्तन, गमले व फुलवाड़ियों में पानी नहीं भरने दिया जाए। इसके अलावा गांव में फोगिंग भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...